दिल्ली. भारत का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट को कहा जाता है. और आपका फेवरेट प्लेयर मैदान पर चौके छक्कों की बरसात करे तो फिर क्या कहने. ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी हम आपको आज बताने वाले हैं, कि आईपीएल में किन प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा चौकों की बरसात की है.
आईपीएल में शिखर धवन के नाम 654 चौके दर्ज हैं. वह इस टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. धवन ने आईपीएल में अब तक 5784 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. कोहली के बल्ले से आईपीएल में 546 चौके निकले हैं. विराट आईपीएल में 6283 रन बना चुके हैं.
बल्लेबाज सुरेश रैना भी आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. रैना के नाम 506 चौके दर्ज हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 5528 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल में भी खूब चलता है. रोहित ने अब तक इस लोकप्रिय लीग में 491 चौके लगाए हैं. वे 9 चौके लगाते ही 500 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे. उनके नाम आईपीएल में 5611 रन दर्ज हैं.
सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 193 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4722 रन बनाए हैं. उथप्पा आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं. उनके नाम आईपीएल में 462 चौके दर्ज हैं.
सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी आईपीएल में खूब तहलका मचा चुके हैं. रहाणे ने अब तक 151आईपीएल मैचों में 3941 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 417 चौके लगाए हैं.