IPL Playoff Scenario: आईपीएल 2025 प्लेऑफ रोमांचक मोड़ पर है. तीन टीमों ने जगह पक्की कर ली है, जबकि आखिरी स्थान के लिए तीनों ही टीमों में जंग है. आइे जानते हैं कौन-कौन इस रेस में बनी हुई हैं.
IPL Playoff Scenario: इन दिनों भारत में आईपीएल की धूम है. 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. अब तक 60 मैच पूरे हो गए हैं. लीग स्टेज के 10 मैच बचे हैं. 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में जीटी ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत से तीन टीमें GT, RCB और PBKS प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं. अब चौथे स्थान की जगह बची है, जिसके लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई होना है. आइए जानते कौन सी टीम बाजी मार सकती है और कौन-कौन इस रेस में शामिल हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि प्लेऑफ में किन टीमों ने जगह बनाई है?
प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने 18 अंकों के साथ जगह बनाई है. वो नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर आरसीबी है, जिसके पास 17 अंक हैं. तीसरे नंबर पर पंजाब की टीम है, जिसके पास 17 अंक हैं. इन तीनों टीमों को लीग स्टेज का एक-एक मैच खेलना बाकी है.
प्लेऑफ में रेस से बाहर हो चुकी टीमें
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- सनराइजर्स हैदराबाद
- राजस्थान रॉयल्स
- चेन्नई सुपर किंग्स
प्लेऑफ के लिए इन 3 टीमों के बीच हैं जंग (IPL Playoff Scenario)
1 – मुंबई इंडियंस

ये टीम लीग स्टेज के 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल कर चुकी है. प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. नेट रन रेट बढ़िया है. उसे 21 मई को दिल्ली से भिड़ना है, फिर 26 मई को पंजाब से मैच खेलना है. दोनों मैच जीतकर एमआई प्लेऑफ में चली जाएगी.
अगर मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, इस कंडीशन में भी वो टॉप 4 में जा सकती है, लेकिन इसके लिए उसे दुआ करनी होगा कि 19 मई को लखनऊ की टीम हैदराबाद को हरा दे. ऐसा हुआ तो लखनऊ तो बाहर हो ही जाएगी और मुंबई प्लेऑफ में होगी. इसके बाद टीम अगर पंजाब से हार भी जाती है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
2 – दिल्ली कैपिटल्स

इस सीजन दिल्ली ने शुरुआती मैचों में बढ़िया खेला था, लेकिन फिर वो पटरी से उतरती दिखी है. इस टीम टीम 12 मैचों में 6 हार के साथ 13 अंकों के साथ नंबर 5 पर है. ये टीम एलिमिनेट होने की दहलीज पर जा पहुंची है. दिल्ली को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में बचे हुए दोनों मैच जीतना होंगे. एक हार उसके सफर को खत्म कर देगी. दिल्ली अगला मैच 21 मई को मुंबई इंडियंस से वानखेड़े में खेलेगी, जबकि 24 मई को उसे पंजाब से भिड़ना है. दोनों मैच उसे अपने घर के बाहर खेलना है, इसलिए इस टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.
3 – लखनऊ सुपर जायंट्स

ये टीम प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. 11 में से 6 मैच हार चुकी लखनऊ को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. इस टीम को लीग स्टेज में बचे हुए 3 मैच खेलना है. उसे टॉप 4 में जाने के लिए सभी जीतना जरूरी होंगे. तभी उसके पास 16 अंक हो सकते हैं. इतना ही नहीं उसे मुंबई और पंजाब के हारने की दुआ करनी होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H