IPL Purple Cap Winners Full List: आईपीएल के हर सीजन में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है. यह कैप उस गेंदबाज को दी जाती है, जो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाता है. आइए 2008 से 2024 तक पर्पल कैप विजेताओं की पूरी लिस्ट देख लेते हैं.

IPL Purple Cap Winners Full List: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. स्क्वाड तैयार हो गए हैं. अब एक्शन की बारी है. बीसीसीआई जल्दी ही इसका शेड्यूल जारी कर सकता है. इस लीग में हर सीजन जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट निकालता है उसे पर्पल कैप दी जाती है. यह बढ़िया प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज का खास अवार्ड है. 2008 में राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर पहले पर्पल कैप विजेता बने थे, जिन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे.

आईपीएल के इतिहास में अब तक कई दिग्गज गेंदबाजों ने यह सम्मान अपने नाम किया है, जैसे लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल. हर सीजन यह खिताब गेंदबाजों के लिए नई प्रेरणा का काम करता है. आइए पर्पल कैप जीतने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट देखते हैं.

आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाजों की लिस्ट (IPL Purple Cap Winners List)

2008- सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पहला पर्पल कैप अपने नाम किया था.

2009- आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स)

भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

2010- प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स)

स्टार स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए और स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाया था.

2011- लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस के यॉर्कर किंग मलिंगा ने 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी.

2012- मोर्ने मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स)

दिल्ली के तेज गेंदबाज मोर्कल ने 16 मैचों में 25 विकेट हासिल किए थे.

2013- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)

ड्वेन ब्रावो ने 18 मैचों में रिकॉर्ड 32 विकेट लेकर एक नया इतिहास रचा था.

2014- मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स)

मोहित शर्मा ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

2015- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)

ब्रावो ने 16 मैचों में 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप जीती थी.

2016- भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)

भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.

2017- भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)

भुवनेश्वर ने लगातार दूसरी बार पर्पल कैप जीती, इस बार 14 मैचों में 26 विकेट चटकाए थे.

2018- एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)

एंड्रयू टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर अपनी जगह बनाई थी. उनकी ये पहली पर्पल कैप थी.

2019: इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई के लेग स्पिनर ताहिर ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे.

2020: कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)

रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया था.

2021: हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

2022- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)

आरआर के लिए खेलते हुए चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी.

2023- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)

शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर गुजरात के लिए कमाल किया था.

2024- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स)

हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर इस साल पर्पल कैप जीती थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H