IPL Record: आईपीएल का नाम सुनते ही क्रिकेट फैंस के चेहरों पर एक अलग ही खुशी दोड़ पड़ती है. आईपीएल का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू हो जाएगा. टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आइए जानते हैं उन 3 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में फेंके गए ओवरों में सबसे ज्यादा रन दिए हैं.
टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा और मोस्ट पॉपुलर फॉर्मट है. आज के समय में अधिकतर टीमें और खिलाड़ी सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. टी20 बल्लेबाजों का गेम है, क्योंकि इसमें गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. खासकर आईपीएल में. आईपीएल का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले आईपीएल में बनाए गए रिकॉर्ड्स की बात होने लगी है. अधिकतर रिकॉर्ड बल्लेबाजों के नाम होते हैं. जब बल्लेबाज रन बनाता है तो गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाता है. आज हम उन्हीं रिकॉर्ड्स में एक कि आईपीएल के इतिहास में किस गेंदबाज ने एक मैच सबसे रन लुटाए हैं की बात करेंगे.
आईपीएल में अधिकतर गेंदबाजों की पिटाई होती है, लेकिन एक मैच में सबसे ज्यादा रन किसने दिए हैं? इसकी बात बहुत कम होती है. आज हम तीन गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
- मोहित शर्मा
भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके मोहित शर्मा ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है. वैसे मोहित एक शानदार गेंदबाज हैं लेकिन कहते हैं कि हर दिन किसी भी गेंदबाज का दिन नहीं होता. मोहित ने आईपीएल 2024 में दिल्ली के खिलाफ एक मैच में 73 रन लुटाए थे. उन्होंने 4 ओवर फेंके थे और एक भी विकेट नहीं मिला था. शायद ही वह इस मैच को भूल कभी भूल पाएं.
- बेसिल थम्पी
केरल के लिए घरेलू मैच खेलने वाले गेंदबाज बेसिल थम्पी आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. साल 2018 में आरसीबी और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में SRH की ओर से खेलते हुए बेसिल थम्पी ने 4 ओवर में 70 रन दिए थे. वह आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
- यश दयाल
इस लिस्ट में तीसरा नाम यश दयाल का है. उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन लुटाए थे. रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे. आईपीएल के मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले यश दयाल तीसरे गेंदबाज हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें