बिलासपुर। आईपीएल मैचों में लगाए जा रहे सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग 12 मामलों में कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की है।
मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 20-21 अक्टूबर 2020 की दरम्यानी रात मे ईमलीपारा मुस्लिम सराय के पास मोबाईल में लाईव आईपीएल मैच दिल्ली डेयर डेविल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच को देखते हुए आईपीएल सट्टा खेलाते तीन व्यक्तियों को सट्टा पट्टी और नगद रकम के साथ पकड़ा। जिसमें आरोपी पिताम्बर सोनी के पास से 82 हजार नगद, राकेश देवांगन के पास से 1,70,000 और मनोज कृपलानी के पास से 23 हजार रुपये बरामद किया है। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को कुल 2,22,000 रुपये बरामद किया है।
जिले में आईपीएल सट्टा पर 12 मामलों में 24 आरापियों के खिलाफ कार्रवाई कर 3.12,400/- तीन लाख बारह हजार चार सौ रूपये नगद जब्त किया गया है।
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक महीने में 31 मामले दर्ज हुए हैं जिसमे 47 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। उक्त प्रकरणों में 3,54,604 रूपये (तीन लाख चौवन हजार छ: सौ चार) जप्त की गई है तथा 72,37,695 रूपये की सट्टापट्टी भी जप्त की गई है। पुलिस की कार्यवाही के डर से कुछ सटोरियों के अन्य जिले/प्रदेश जाकर ऑपरेट करने की जानकारी मिली है। ऐसे लोगों के नाम यहाँ के प्रकरणों में भी खोले गए हैं। उन पर कार्यवाही हेतु संबंधित प्रदेश एवं जिले के पुलिस अधीक्षकों को भी जानकारी भेजी गई है।
बिलासपुर में की गई कार्यवाही के अनुसार थाना सिटी कोतवाली के 07 प्रकरणों में 10 आरोपियों की गिरफतारी की गई हैं 35,700 रूपये नगद रकम जप्त की गई तथा 6,71,730 रूपये की सट्टा पट्टी जप्त की गई है।
- थाना सिविल लाईन के 06 प्रकरणों में 13 आरोपियों की गिरफतारी की गई है 2,48,924 रूपये नगद रकम जप्त की गई तथा लगभग 60 लाख की सट्टा पट्टी जप्त की गई हैं।
- मस्तूरी के 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों की गिरफतारी की गई है 4090 रूपये नगद जप्त की गई तथा 885 रूपये की सट्टा पट्टी जप्त की गई है।
- थाना तोरवा के 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों की गिरफतारी की गई है 37,150 रूपये नगद जप्त की गई है।
- थाना बिल्हा के 03 प्रकरण में 03 आरोपी की गिरफतारी की गई है, 3740 रूपये नगद जप्त की गई तथा 1300 रूपये की सट्टा पट्टी जप्त की गई हैं।
- थाना सिरगिट्टी के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों की गिरफतारी की गई है, 4850 रुपये नगद जप्त की गई तथा 1780 रूपये की सट्टा पट्टी जप्त की गई हैं।
- थाना सरकण्डा के 02 प्रकरण में 06 आरोपियों की गिरफतारी की गई है 17,200 रूपये नगद जप्त की गई तथा 5,62,000 रूपये की सट्टा पट्टी जप्त की गई है।
- थाना रतनपुर के 01 प्रकरणों में 02 आरोपियों की गिरफतारी की गई है, 2950 रुपये नगद जप्त की गई हैं।