स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 धीरे-धीरे अब अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच रहा है, सीजन-12 में लीग मुकाबलों का दौर खत्म हो चुका है, सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने 14-14 मैच खेल लिए हैं, और प्ले ऑफ के लिए टीम भी तय हो चुकी हैं।

 प्ले ऑफ की टीम

आईपीएल सीजन-12 में लीग मुकाबलों में कई रोमांचक मैच देखने को मिले, इस दौरान सभी  टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन प्ले ऑफ में तो चार टीम ही पहुंच सकती थी, इसलिए चार वो टीम यहां जगह बनाने में कामयाब रहीं जो इस सीजन में बाकी टीमों से बेहतर खेल दिखा रहीं थीं।

लीग दौर के मैच खत्म हो चुके हैं। और प्ले ऑफ की टीमें पूरी तरह से तय हो चुकी हैं।मुंबई इंडियंस ने जहां अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को बुरी तरह से हराकर टॉप पर जगह बना ली है, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे नंबर पर है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे पोजिशन पर खिसक गई है जबकि सनराइझर्स हैदराबाद की टीम केकेआर की हार के बाद चौथे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही।

मुंबई इंडियंस की टीम, चेन्नई सुपरकिंग्स , और दिल्ली कैपिटल्स तीनों ही टीमों ने लीग राउंड में 14 मैच में 9 जीत और 5 हार दर्ज किए हैं, लेकिन रन रेट के आधार पर मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर है, चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर, और दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरे नंबर पर है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 मैच में 6 जीत और 8 हार दर्ज किए हैं, लेकिन रनरेट में बेहतर होने की वजह से चौथे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही, और प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली।

टूर्नामेंट से ये टीम बाहर

लीग राउंड के मुकाबलों में जहां चार टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स 14 मैच में 6 जीत और 8 हार के साथ पांचवें नंबर पर रही, और सीजन-12 में सफर खत्म हुआ,  किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 मैच में 6 जीत और 8 हार के साथ छठवें पोजिशन पर रही और मौजूदा सीजन में सफर जीत के साथ खत्म किया।

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मैच में 5 जीत और 8 हार के साथ सातवें पोजिशन पर रहकर सफर खत्म किया।

इतना ही नहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम सबसे आखिरी आठवें पोजिशन पर रही इस टीम ने भी 14 मैच में 5 जीत के साथ ही सफर खत्म किया।