स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का फाइनल घमासान आज खेला जाएगा, जहां ऑरेंज कैप की दौड़ में डेविड वार्नर सबसे आगे नजर आ रहे हैं और उनके आसपास भी कोई दौड़ में नजर नहीं आ रहा है लेकिन पर्पल कैप की रेस में ऐसा नहीं है, इस रेस में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर के पास आज मौका है कि वो पर्पल कैप अपने नाम कर लें, लेकिन अभी भी इसके लिए उन्हें 2 विकेट हासिल करने होंगे।
पर्पल कैप की रेस में अभी भी सबसे आगे दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज कैगिसो रबादा सबसे आगे हैं, रबादा 12 मैच में 25 विकेट लेकर रबादा सबसे आगे हैं।
उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर हैं, इमरान ताहिर के 16 मैच में 24 विकेट हैं, हलांकि ताहिर के पास आज फाइनल मैच में एक मौका है कि वो पर्पल कैप अपने नाम कर लें लेकिन उसके लिए उन्हें विकेट लेकर रबादा को पीछे करना होगा।
तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज श्रेयस गोपाल हैं, श्रेयस ने 14 मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं।
चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा गेंदबाज खलील अहमद हैं जिन्होंने 9 मैच में 19 विकेट हासिल किए हैं।
और फिर पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के दीपक चाहर हैं जिन्होंने 16 मैच में 19 विकेट हासिल किए हैं, और आज फाइनल मैच में इनके पास भी मौका रहेगा, लेकिन उसके लिए उन्हें कम से कम 7 विकेट हासिल करने होंगे, जो इतना आसान नहीं होगा।