स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. जिस पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि यह मुकाबला शारजांह में खेला जाएगा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स जहां जीत के रथ पर सवार है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु भी जीत के ट्रैक पर है ऐसे में शाहजांह के छोटे मैदान में लंबे लंबे शॉट की धमाचौकड़ी देखने को मिल सकती है.
दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल सीजन-13 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं चार मैच में टीम को जीत मिली है तो वही दो मैच में टीम को हार मिली है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने भी छह मैच खेल लिए हैं चार मैच में इस टीम को भी जीत मिली है तो वहीं दो मैच में टीम को हार मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम से रन रेट में आगे है इसलिए पॉइंट टेबल में तीसरे पोजीशन पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम चौथे पोजीशन पर है. तो वहीं आरसीबी की टीम चौथे नंबर पर है.
सीजन 13 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रन से हराया था इस मैच में एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी और 52 गेंद में नाबाद 90 रन ठोके थे, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो इस टीम ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को महज 2 रन से हराया था और इस मैच में कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी ताबड़तोड़ 29 गेंद में 58 रन ठोके थे.
मतलब दोनों टीमों के कप्तान लय में लौट चुके हैं और दोनों टीमों में एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है जो लंबे लंबे शॉट्स लगा सकते हैं फिर चाहे कोलकाता नाइट राइडर्स से आंद्रे रसेल, इयॉन मॉर्गन, इनफॉर्म राहुल त्रिपाठी की बात करें तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की ओर से एबी डीविलियर्स और युवा इनफॉर्म खिलाड़ी पडिक्कल जैसे बल्लेबाज हैं, जो इन्फॉर्म खिलाड़ी हैं और मुकाबला शारजांह में है जहां मैदान छोटा है. ऐसे में आज गेंदबाजों का भी रोल बड़ा होने वाला है क्योंकि जिस टीम के गेंदबाज सटीक गेंदबाजी करने में कामयाब रहेंगे उस टीम की जीत हो जाएगी.