स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा मैच दुबई के मैदान में होगा, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी.
इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि एक ओर आईपीएल के सीजन-13 में चेन्नई सुपर किंग्स को इस की टीम को शिकस्त मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भी पिछले मुकाबले में शिकस्त मिली थी ऐसे में एक ओर जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.
क्योंकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उसके साख के मुताबिक नहीं रहा है और उसके फैंस भी टीम के प्रदर्शन से इस बार बहुत ज्यादा हैरान हैं.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सात मैच में तीन मुकाबले खेले हैं चार मैच में टीम को जीत मिली है और पॉइंट टेबल में यह टीम पांचवें नंबर पर काबिज है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम ने सात मैच में महज दो मुकाबले ही जीते हैं जबकि पांच मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट टेबल में यह टीम सातवें नंबर पर मौजूद है दोनों टीमों के पिछले मैच के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था जहां दुबई में ही खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से शिकस्त मिली थी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 37 रन से शिकस्त मिली थी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बल्लेबाजी में आईपीएल के इस सीजन में कई खामियां नजर आ रही हैं टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो जा रहे हैं, कभी मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह से पस्त हो जाते हैं कुछ मैच में तो आखिरी आखिरी में टीम की खराब बल्लेबाजी से हार गए, ऐसे में कप्तान एमएस धोनी इस मैच में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं, साथ ही बल्लेबाजों से उन्हें एक अच्छे खेल की उम्मीद रहेगी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के टीम की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार के टीम से बाहर होने से गेंदबाजी पर असर पड़ा है पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था बेन स्टोक्स संजू सैमसन स्टीवन स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता सस्ते में दिखा दिया था लेकिन उसके बाद राहुल तेवतिया और रियान पराग ने एक बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी और सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी अटैक उनकी साझेदारी को नहीं तोड़ पाई.
ऐसे में आज का मुकाबला काफी दिलचस्प और हाईवोल्टेज हो सकता है, क्योंकि एक ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने हार के सिलसिले को किसी भी कीमत पर तोड़ना चाहेगी और अपने बाकी मुकाबलों में दमदार खेल दिखाना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक हार के बाद अब जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी.