IPO Investment Tips: दिसंबर 2025 के बचे हुए दिनों में सिर्फ एक नया IPO खुलने वाला है. यह एक SME इश्यू होगा. इसके अलावा निवेशकों को नए हफ्ते में पहले से खुले एक IPO में निवेश करने का मौका मिलेगा, जो SME सेगमेंट का ही है.
नया हफ्ता 2026 की शुरुआत के साथ आएगा. नए साल में खुलने वाले IPOs की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले हफ्ते में 10 कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करेंगी. आइए पूरी डिटेल्स जानते हैं.
Also Read This: 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

नया IPO खुल रहा है
मॉडर्न डायग्नोस्टिक IPO: यह ₹36.89 करोड़ का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलेगा. निवेशक ₹85 से ₹90 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 1,600 शेयरों के लॉट में सब्सक्राइब कर सकते हैं. यह इश्यू 2 जनवरी को बंद होगा. शेयरों के 7 जनवरी 2026 को BSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
पहले से खुला IPO
E to E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर IPO: यह IPO ₹84.22 करोड़ का है. यह इश्यू 26 दिसंबर को खुला था और 30 दिसंबर को बंद होगा. अब तक इसे 7.42 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. बिडिंग के लिए प्राइस बैंड ₹164 से ₹174 प्रति शेयर रखा गया है. लॉट साइज 800 शेयर का है. कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2026 को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
Also Read This: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: एक हफ्ते में 27,771 रुपये महंगी, जानिए अब कितने लाख की हुई 1 किलो सिल्वर
नई कंपनियां लिस्ट हो रही हैं
नए हफ्ते में 30 दिसंबर को गुजरात किडनी के BSE और NSE के मेनबोर्ड सेगमेंट पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इसी दिन EPW इंडिया, श्याम धानी इंडस्ट्रीज और सुंदरेक्स ऑयल के NSE SME पर, जबकि डचेपल्ली पब्लिशर्स के BSE SME पर लिस्ट होने की संभावना है.
31 दिसंबर को धारा रेल प्रोजेक्ट्स के NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है. इसी दिन नांता टेक, बाई काकाजी पॉलीमर्स, अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज और एडमैच सिस्टम्स के BSE SME पर लिस्ट होने की संभावना है. वहीं 2 जनवरी को E to E ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.
Also Read This: अब नहीं आएगा आपका पसंदीदा खाना… गिग वर्कर्स की हड़ताल शुरू, जानिए पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


