IPO Latest News: इस वर्ष की पहली छमाही में प्राइमरी मार्केट में ज्यादा हलचल नहीं रही है। हालांकि दूसरी छमाही शुरू होने से पहले आईपीओ बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते 7 कंपनियों के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे. इनमें तीन मेनस्ट्रीम आईपीओ हैं. वहीं, चार आईपीओ एसएमई सेक्टर से जुड़े हैं।

आइडियाफोर्ज

यह इश्यू आज से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है। यह आईपीओ इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित आईपीओ में से एक है। इस इश्यू को 29 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इस आईपीओ (आइडियाफोर्ज आईपीओ) के लिए 638-672 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस IPO के जरिए कुल 567 करोड़ रुपये जुटाएगी.

वैज्ञानिक डीएलएम

मल्टीबैगर कंपनी Cyent की सहायक कंपनी Cyient DLM का IPO 27 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस IPO को 30 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 250-265 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

पीकेएच वेंचर्स

यह इस हफ्ते का तीसरा मेनस्ट्रीम आईपीओ होगा जो सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जून को खुलेगा। इस इश्यू को 4 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इस आईपीओ (PKH Ventures IPO) के लिए प्राइस बैंड की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

पेंटागन रबर

इस एसएमई कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक ऑफर 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 30 जून होगी। इस आईपीओ (Pentagon Ruber IPO) के लिए कंपनी ने 49 रुपये प्रति शेयर का तय प्राइस बैंड तय किया है।

वैश्विक पालतू उद्योग

यह आईपीओ 29 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2023 होगी। कंपनी के प्रमोटर्स ने इस आईपीओ (ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज आईपीओ) के लिए 49 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

त्रिध्या टेक

त्रिध्या टेक का इनिशियल पब्लिक ऑफर 30 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई तय की गई है। त्रिध्या टेक आईपीओ के लिए 35-42 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज

इस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक ऑफर 30 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख भी 5 जुलाई, 2023 तय की गई है। सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए 237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus