IPO News: डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में फ्लैट लिस्ट हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर आईपीओ के इश्यू प्राइस ₹402 पर लिस्ट हुआ. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 1.27 प्रतिशत नीचे ₹396.90 पर लिस्ट हुआ.

यह आईपीओ 29 जनवरी से 31 जनवरी तक बोली के लिए खुला था. तीन कारोबारी दिनों में आईपीओ को कुल 1.49 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में इसे 0.42 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 4.41 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.39 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Also Read This: Upcoming IPO Details: शेयर बाजार में जल्द आ रहे ये 4 आईपीओ, निवेश से हो सकती है मोटी कमाई, जानिए डिटेल्स…

जानिए कितने हजार करोड़ का था इश्यू? (IPO News)

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर लिमिटेड का इश्यू ₹3,027.26 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के ज़रिए ₹2,727.26 करोड़ के 6,78,42,284 शेयर बेचे. वहीं, कंपनी ने ₹300 करोड़ के 74,62,686 नए शेयर जारी किए.

रिटेल निवेशक अधिकतम 490 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे (IPO News)

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹382-₹402 तय किया था. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 35 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. अगर आपने आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹402 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन किया था, तो आपको इसके लिए ₹14,070 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 490 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹1,96,980 का निवेश करना होगा.

Also Read This: RBI Repo Rate Prediction: रिजर्व बैंक रेपो रेट पर कर सकता है कटौती, टैक्स के बाद घट सकता है EMI, जानिए कब हो सकती है घोषणा…

खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू का 35% हिस्सा आरक्षित (IPO News)

कंपनी ने आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.