Investment News in IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगले हफ्ते दो कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. इसमें निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए साल 2022 शानदार रहा है. इस साल कई कंपनियों ने शेयर बाजार में अपने आईपीओ पेश किए हैं.

इनमें से कई आईपीओ में निवेशकों ने अच्छा मुनाफा कमाया है. हालांकि, कुछ निवेशकों में नुकसान भी हुआ है. साल 2022 की बात करें तो कुल 36 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 62,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. अगले हफ्ते जिन दो कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें से एक केफिन टेक्नोलॉजीज और दूसरी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स है.

केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 19 दिसंबर को आएगा

केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 19 दिसंबर 2022 को शेयर बाजार में उतारा जाएगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 1500 करोड़ रुपए जुटाएगी. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आईपीओ है यानी इसके तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा. केवल कंपनी के प्रमोटर ही अपने शेयर अपने पास रखेंगे. आप इसमें 21 दिसंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. बता दें कि केफिन टेक्नोलॉजीज वित्तीय सेवाएं देती है.

एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 20 को खुलेगा

एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी कई प्रमुख ब्रांडों के लिए रोशनी, पंखे और रसोई के सामान बनाती है. एंकर निवेशकों के लिए इसका आईपीओ 19 दिसंबर 2022 को ही खुलेगा.

कंपनी का आईपीओ 20 दिसंबर 2022 को बाजार में खुलेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 475 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का प्राइस बैंड 234-247 रुपये तय किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus