IPO of Nova Agritech Limited: नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 25 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 31 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे.
निवेश की जा सकने वाली न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है?
इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 365 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹39-₹41 प्रति शेयर तय किया है.
अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹41 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,965 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 4745 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹194,545 का निवेश करना होगा.
कंपनी ₹112 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी
इस इश्यू के लिए कंपनी 112 करोड़ रुपये के 27,317,073 फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 31.81 करोड़ रुपये के 7,758,620 शेयर बेचेंगे.
निवेश पर आपको 48.78 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है
आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 48.78% यानी ₹20 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ₹41 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹61 पर हो सकती है.
मई 2007 में हुई थी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड की स्थापना
मई 2007 में हैदराबाद में स्थापित नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ऐसे उत्पाद बनाती है जो किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करते हैं. कंपनी मुख्य रूप से तीन चीजों पर फोकस रखते हुए उत्पाद बनाती है, जिसमें मिट्टी का स्वास्थ्य, पौधों का पोषण और फसल सुरक्षा शामिल है. 31 जनवरी 2023 तक कंपनी के पास कुल 6292 उत्पाद सूचियाँ हैं. कंपनी की सेल्स टीम में 215 लोग काम करते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें