IPOs to Open This Week: इस समय आईपीओ बाजार में काफी उत्साह है. इस हफ्ते भी कई IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे. वहीं, पिछले हफ्ते खुले कुछ आईपीओ को इस हफ्ते भी सब्सक्राइब किया जा सकता है. ऐसे में इस हफ्ते भी आईपीओ बाजार में खूब गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इनमें आभूषण उद्योग कंपनी सेंको गोल्ड का आईपीओ भी शामिल है.

सेंको गोल्ड आईपीओ

कोलकाता स्थित इस कंपनी का आईपीओ 4 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 301-317 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 47 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. इस आईपीओ को 6 जुलाई 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

अल्फ़ालॉजिक इंडस्ट्रीज आईपीओ

बीएसई पर सूचीबद्ध सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी अल्फालॉजिक टेकसिस की सहायक कंपनी अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. इस आईपीओ को भी 6 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. पुणे स्थित औद्योगिक और संस्थागत भंडारण प्रणाली निर्माता इस आईपीओ के माध्यम से 12.88 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ का उद्देश्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ कार्यशील पूंजी से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करना है.

ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए भी उपलब्ध हैं
पीकेएच वेंचर्स के आईपीओ को 4 जुलाई 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 140-148 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 30 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था.

एसएमई सेगमेंट की कंपनी ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी आज तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है. आईटी सेवाएं और समाधान प्रदान करने वाली कंपनी सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 5 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी का आईपीओ 30 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. वहीं, त्रिध्या टेक के आईपीओ को भी 5 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें