रायपुर- आईपीएस अधिकारी डी रविशंकर पुलिस मुख्यालय में नए प्रवक्ता बनाए गए हैं, फिलहाल वह एसपी (एसआईबी-नक्सल आपरेशन) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. प्रवक्ता के तौर पर उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीएम अवस्थी के डीजीपी बनने के बाद राज्य पुलिस में अहम बदलाव का दौर जारी है.
डीजीपी बनाए जाने के बाद डी एम अवस्थी ने कहा था कि कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा था कि राज्य पुलिस सबल की नहीं निर्बल की होगी. पुलिस का खौफ अपराधियों में होगा, तो वहीं आम लोगों के बीच भरोसा बनाने के लिए पुलिस काम करेगी. पुलिसिंग को बेहतर बनाने के साथ उसकी गतिविधियों को आम लोगों से जोड़ने के लिए ही एसआईबी एसपी डी रविशंकर को पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डी रविशंकर मिलनसार प्रवृत्ति के हैं. पुलिस का पक्ष बेहतर ढंग से मीडिया के सामने रखने के लिए पहचाने जाते हैं. मीडिया के साथ बेहतर संवाद कला की वजह से ही उन्हें डीजीपी अवस्थी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में डी रविशंकर ने कहा कि-
मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. मीडिया के साथ बेहतर सामंजस्य बनाते हुए पुलिस का पक्ष मजबूत से रखूंगा.