IPS Akshay Kumar: प्रतीक चौहान. घोर नक्सल क्षेत्रों में जहां शासन की तमाम योजनाएं ठीक से नहीं पहुंच पाती… वहां के गरीब और आदिवासी बच्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं होती… इन्हीं बच्चों को छत्तीसगढ़ के IPS Akshay Kumar अपनी सैलरी से जूता खरीदवाते है और उन्हें बांटते है.
हम बात कर रहे है मोहला मानपुर के एसपी IPS Akshay Kumar की. इनकी उम्र महज 24 वर्ष है और ये इस जिले के पहले एसपी है. आज इन्होंने जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जाकर 250 बच्चों को ब्रांडेड जूते वितरित किए. ये जूते एसपी ने कोराचा, संभल पुर, गत्तेगेहन और तेरे गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित किए. ऐसा नहीं है कि ये पहल उन्होंने पहली बार की. पिछले 7 महीने की पोस्टिंग के दौरान वे अब तक 800 बच्चों को जूते बांटे है.
यही कारण है कि उनके इस पहल की जानकारी जब कलेक्टर को लगी तो वे भी उनके इस नेकी के पहल में उनको सपोर्ट करने पहुंचे. इस दौरान एसडीएम समेत क्षेत्र के कई समाजसेवी लोग मौजूद थे. वहां मौजूद लोग बताते है कि आईपीएस ने जब बच्चों को जूते वितरित किए तो उसे देखकर उनके माता-पिता भावुक हो गए और रोने लगे.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में आईपीएस ने कही ये बात
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में आईपीएस अक्षय कुमार ने कहा कि जब भी वे नक्सल क्षेत्रों में निरीक्षण करने जाते थे तब वे ये नोटिस करते थे कि बच्चों के पैरों में जूते-चप्पल कुछ भी नहीं है. वे नंगे पाव स्कूल जाते है. ऐसे में रास्ते में उन्हें कई बार कांटे गड़ते है, सांप के काटने का डर बना रहता है. यही कारण है कि उन्होंने ये सोचा कि क्यों न बच्चों को जूते वितरित किए जाने चाहिए. यही कारण है कि वो पिछले 7 महीनों से लगातार बच्चों को जूते वितरण कर रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक