IPS Anand Mishra: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए गठित विशेष टीम में शामिल किए गए आईपीएस आनंद मिश्रा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने असम सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 16 जनवरी 2024 से प्रभावी इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है। सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा आने वाले लोकसभा चुनाव में बक्सर से अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं।
फिलहाल आनंद मिश्रा असम के लखीमपुर जिले के एसपी हैं। 2011 बैच के असम-मेघालय कैडर के इस अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का आवेदन देकर निजी जीवन में स्वतंत्रता और सामाजिक सरोकारों पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जताई है।
बिहार से है गहरा नाता
आनंद मिश्रा मूल रूप से भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के पड़सौरा गांव के रहने वाले हैं। हालांकि, उनकी परवरिश और पढ़ाई कोलकाता में हुई। असम के नगांव जिले में ड्रग माफिया पर की गई उनकी सख्त कार्रवाई ने उन्हें “तेजतर्रार पुलिस अफसर” के तौर पर खास पहचान दिलाई। यही नहीं, भाजपा के कई बड़े नेताओं से उनके अच्छे रिश्ते भी चर्चा में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि मिश्रा बीते कुछ महीनों से बक्सर में लगातार सक्रिय रहे हैं। उन्होंने स्थानीय आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामाजिक-राजनीतिक हलकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है कि उनका पैतृक गांव भी बक्सर संसदीय क्षेत्र से सटा हुआ है।
ब्राह्मण बहुल सीट है बक्सर
बक्सर सीट को ब्राह्मण बहुल माना जाता है। यहां पिछले सात में से छह चुनाव भाजपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारकर जीते हैं। मौजूदा सांसद अश्विनी चौबे भी भाजपा से हैं, जबकि इससे पहले लालमुनी चौबे ने लगातार चार बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी। केवल एक बार राजद के जगदानंद सिंह ने यहां जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि इसी सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए आनंद मिश्रा मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
बक्सर और अफसरों का जुड़ाव
बक्सर से चुनाव लड़ने के लिए अधिकारी वर्ग का रुझान नया नहीं है। इससे पहले केरल हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूपी सिंह और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी इसी सीट से किस्मत आजमाने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि, यूपी सिंह को भाजपा नेता लालमुनी चौबे से हार मिली, जबकि गुप्तेश्वर पांडे को टिकट ही नहीं मिल सका।
इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या आनंद मिश्रा राजनीति में एंट्री कर पाते हैं और बक्सर की चुनावी जंग में उनकी किस्मत कैसी लिखी जाती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें