दंतेवाड़ा. नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाडा पुलिस ने मंगलवार को कटेकल्याण के डब्बा कुन्ना इलाके में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली देवा मुचाकी आठ लाख रूपये का इनाम घोषित है. मारे गए नक्सली के पास से जवानों ने बडी मात्रा में सामान और दस्तावेज बरामद किए हैं. साथ ही इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. दशहरे के दिन की गई इस कार्रवाई की तारीफ आईपीएस एसोसिएशन ने किया है. ट्वीट कर कहा कि आईपीएस सूरज सिंह के नेतृत्व में दंतेवाड़ा पुलिस टीम ने ईनामी नक्सली देवा मुचाकी को ढेर कर दिया.विजयदशमी के मौके पर बुराई पर अच्छाई जीत दर्ज की है. इसके लिए सूरज और टीम को बधाई.
In a formidable anti-naxal op in #Chattisgarh, a Dantewada Police team led by IPS @SurajSinghIPS eliminated a hardcore naxal Deva Kovasi, a dy commander with reward of ₹8 lakh, on #Vijayadashmi personifying victory of good over evil. Congrats Suraj & team.@PMOIndia @HMOIndia
— IPS Association (@IPS_Association) October 8, 2019
बता दें कि कटेकल्याण इलाके में बडे माओवादी लीडरों के जमावडे की सूचना मिली थी. जिसके बाद 400 जवानों को 15 अलग अलग टुकडियों में सर्चिंग के लिये निकाला गया था. डब्बा कुन्ना में जवान सर्चिंग कर ही रहे थे कि एक जवान कैलाश नेताम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अभी इस जवान को जंगलों से निकाला जा रहा था कि घात लगाए जवानों ने हमला करते गोलीबारी शुरू कर दी. लगभग आधे घंटे दोनों ओर से रूक रूक फायरिंग होती रही. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मैदान छोड़कर भाग गए.
मुठभेड के बाद जवानों ने जब मौके की पड़ताल की तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ. इसके अलावा जगह-जगह खून के धब्बे भी देखे गए हैं. पुलिस का दावा है कि इस घटना में और भी नक्सलियों को गोली लगी है. मारे गये नक्सली से पुलिस ने इंसास के दो मैगजीन, एक पिस्टल, एक बम समेत दस्तावेज बरामद किए हैं. मारे गए नक्सली की शिनाख्त देवा मुचाकी, प्लाटून नंबर 26 के डिप्टी कमांडर के रूप में हुई है. इस पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित है.