दिल्ली. आम तौर पर ये देखा गया है कि किसी खास कार्यक्रम में अगर किसी बड़े अधिकारी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है तो अधिकारी बड़ी तैयारी से इसमें शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। वो या तो अपनी कार से या फिर लंबे काफिले के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि राज्य सरकार में मुख्य सचिव (गृह विभाग) किसी कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंचे हों तो कार या फिर काफिले के साथ नहीं, बल्कि दौड़ लगाकर। दिग्गज आईपीएस अधिकारी एक या दो किलोमीटर दौड़कर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए बल्कि 16 किमी. दौड़ लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।

तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव (गृह विभाग) राजीव त्रिवेदी, जिन्हें हैदराबाद में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजीव त्रिवेदी करीब 16 किलोमीटर दौड़ लगाकर शामिल होने के लिए पहुंचे। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब राजीव त्रिवेदी किसी कार्यक्रम में इस तरह से दौड़कर पहुंचे हों, ऐसे कई मौके आए हैं जब आईपीएस अधिकारी कार्यक्रम में इस तरह से शामिल होने पहुंचे।

दरअसल 16 नवंबर को हैदराबाद स्थित सुचित्रा एकेडमी में स्‍पोर्ट्स डे का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी और तेलंगाना के गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव त्रिवेदी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन जहां होना था वो स्‍थान उनके सचिवालय स्थित कार्यालय से 16 किमी दूर था। बावजूद इसके आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी ने कार से नहीं बल्कि दौड़ते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला लिया। इतना ही नहीं तय कार्यक्रम के तहत वो दौड़ते हुए ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल पड़े।

जानकारी के मुताबिक राजीव त्रिवेदी सचिवालय से करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल के लिए निकले और तय समय पर कार्यक्रम में पहुंच गए। आईपीएस अधिकारी राजीव त्रिवेदी जब सड़क पर दौड़ लगा रहे थे तो उनके पीछे-पीछे उनका पूरा अमला भी उनके साथ शामिल था। पूरे 16 किलोमीटर उन्होंने दौड़ लगाई।

ये कोई पहली बार नहीं है आईपीएस राजीव त्रिवेदी इस तरह कार्यक्रम में पहुंचे। इससे पहले फरवरी में भी उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जब राजीव त्रिवेदी करीब 19 किलोमीटर दौड़ लगाकर 355 आर्म्ड रिजर्व रिक्रूट कॉन्स्टेबल्स के दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उस समय उनके बेटे प्रशांत भी उनके साथ शामिल हुए थे। बताया जाता है कि वह अधिकतर खास कार्यक्रमों में जाने के लिए ऐसा ही तरीका आजमाते हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य के प्रति वो बेहद गंभीर रहते हैं, यही वजह है कि वो दौड़ लगाकर ही कार्यक्रमों में जाना पसंद करते हैं।