Jammu Kashmir DG Jail Murder News: जम्मू-कश्मीर में, सोमवार देर रात (3 अक्टूबर) हेमंत लोहिया, पुलिस महानिदेशक (कारागार) अपने आवास पर मृत पाए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन PAFF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसको लेकर एक कथित पत्र सामने आया है. PAFF आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है. हालांकि, पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में अधिकारी की घरेलू सहायक के मुख्य आरोपी होने का संदेह जताया.

पुलिस ने अपने बयान में कहा, ”डीजी जेल एचके लोहिया की मौत की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि रामबन निवासी घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है. मौके पर संदिग्ध आरोपी घटना के बाद भागता नजर आ रहा है.

वह पिछले छह महीने से घर में काम कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था. सूत्रों के मुताबिक वह डिप्रेशन में भी था.

आतंकी घटना है या नहीं ?
पुलिस के बयान में आगे कहा गया है, ”प्रारंभिक जांच के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आतंकवादी घटना है या नहीं, लेकिन जांच चल रही है ऐसे में किसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.”

पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त हथियार और आरोपी की मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी साक्ष्य को जब्त कर लिया है. संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. किसी को भी उसके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

ऐसी की गई हत्या
हेमंत कुमार लोहिया नवरात्रि के सिलसिले में श्रीनगर से जम्मू आए थे. उनके सरकारी आवास पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था, जिससे उनका पूरा परिवार राजीव खजूरिया के घर पर रह रहा था. रात को पूरा परिवार खाना खा रहा था, तभी हेमंत कुमार लोहिया और उसका नौकर यासिर भूतल पर एक बेडरूम में गए.

हेमंत कुमार लोहिया अक्सर रात में अपने पैरों पर तेल लगाते थे, जिस बेडरूम में हेमंत कुमार लोहिया और उसका नौकर यासिर पहुंचे. वहां यासिर ने पहले उसी बेडरूम का दरवाजा बंद किया. फिर इस हत्या को अंजाम दिया. यह हत्या कर उसी शयनकक्ष के दूसरे दरवाजे से फरार हो गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus