Punjab News, जालंधर. पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में शनिवार को फेरबदल करते हुए 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इस तबादले में IPS कुलदीप सिंह चहल का भी नाम शामिल है. जालंधर के सीपी भूपत का तबादला हो गया है. उनकी जगह में सीपी पद की जिम्मेदारी कुलदीप सिंह चहल को सौंपी गई है.

आईपीएस कुलदीप सिंह चहल हरियाणा के रहने वाले हैं. फिलहाल जालंधर में पहली बार उच्च अधिकारियों की गिनती में दिखाई देंगे. चंडीगढ़ के एक प्रोटैस्ट के बाद से ये चर्चा में आए थे. पूरे पंजाब भर में इनका काम चर्चित है.

गैंगस्टरों में दहशत

आईपीएस चहल की गैंगस्टरों से भी कई बार मुठभेड़ हो चुकी है. इस कारण इनके नाम से गैंगस्टर दहशत में है. चहल ने कई कुख्यात बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. जिसमें गैंगस्टर शेरा खुब्बण का भी नाम शामिल है. शेरा खुब्बण को एनकाउंटर में मौत के घाट उतरा दिया गया था. सीपी कुलदीप सिंह चहल को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है.