RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता और आईपीएस आरके विज के बैच के अफसर IPS मनोज यादव अब आरपीएफ के नए डीजी होंगे. वे हरियाणा के पूर्व डीजीपी भी रह चुके है.
वर्तमान आरीपएफ डीजी संदय चंदर कल यानी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है. उनके विदाई समारोह में शामिल होने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी समेत विभिन्न जोन के आईजी दिल्ली पहुंचे है.
जाने नए आरपीएफ डीजी के बारे में (RPF Latest News)
- हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी मनोज यादव को आरपीएफ का नया डीजी बनाया गया है.
- मनोज यादव हरियाणा के पूर्व डीजीपी चुके हैं.
- आईपीएस अधिकारी मनोज यादव 31 जुलाई 2025 तक आरपीएफ के डीजी रहेंगे.
- दो साल हरियाणा का डीजीपी रहे मनोज यादव फिलहाल केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.
- आईपीएस मनोज यादव अलीगढ़ के अकबराबाद क्षेत्र के गांव टुआमई के रहने वाले हैं.
- तेज तरार हरियाणा राज्य के पुलिस मुखिया रहे मनोज यादव अपने बेहतर कार्यों के लिए हरियाणा में खूब सुर्खियों में रहे हैं.
- उनके बारे में बताया जाता है कि वे पॉजिटिव विचारधारा के आईपीएस अधिकारी है.
- उनके परिवार में और भी कई सदस्य बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी के पद पर है.
- नए आरपीएफ डीजी मनोज यादव के बेटे आदित्य विक्रम यादव असम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 2018 में यूपीएससी परीक्षा में आदित्य ने 72वीं रैंक हासिल की थी.
- आईपीएस मनोज यादव वर्ष 2003 में इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम कर चुके है. आईपीएस मनोज यादव के छोटे बेटे अनिरूद्ध यादव ने भी यूपीएससी 2022 क्रैक किया है और उन्होंने ऑल इंडिया में 8 वां स्थान प्राप्त किया था, वे वर्तमान में अभी ट्रेनिंग कर रहे है.