शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आईपीएस मीट (IPS Meet) को लेकर रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश में IPS अफसरों की मीट दिसबंर की जगह अब फरवरी 2023 में होगी। इसके लिए 3 और 4 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है। एसोसिएशन ने डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात की थी।
इस संबंध में आईपीएस एसोसिएशन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। डीजीपी सुधीर सक्सेना से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात के बाद मीट को लेकर जिम्मेदारियां विभाजित कर दी हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन महेश्वरी ने दीपिका सूरी और इरशाद वली को जिम्मेदारी सौंपी है।
जनवरी में होगी आईएएस मीट
मध्यप्रदेश में आईएएस ऑफिसर्स मीट (IAS Meet) का आयोजन अगले साल 2023 में 13, 14 और 15 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
मध्यप्रदेश: मनोहर ममतानी बनाए गए मानव अधिकार आयोग के नए अध्यक्ष, आदेश जारी
आईएएस ऑफिसर्स मीट में प्रदेश के आईएएस अधिकारी परिवार सहित शामिल होते है। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
बता दें कि प्रदेश में पिछले दो साल से कोरोना के चलते आईएएस मीट और आईपीएस मीट आयोजित नहीं की गई थी, लेकिन इस बार यह मीट आयोजित की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक