दिल्ली. कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार अब अपनी ही पुलिस से बचने के लिए भागे भागे फिर रहे हैं.
राजीव कुमार अग्रिम जमानत के लिए कोलकाता की बारासात अदालत पहुंचे लेकिन अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि ये उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. राजीव कुमार को आज सीबीआई के सामने हाजिर होना था लेकिन वो गिरफ्तारी के डर से पेश नहीं हुए.
सीबीआई उनको पेशी के लिए दो बार नोटिस जारी कर चुकी है. नोटिस राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई ने भेजे लेकिन अपने वकील के जरिए राजीव कुमार ने जानकारी दी कि वे 25 सितंबर तक छुट्टी पर हैं. अब सीबीआई उनकी तलाश में जुट गई है.