दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां दो-दो आईपीएस अफसर फरार हैं। जिनको पुलिस खोजने में जुटी है।
राज्य के पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में संलिप्त आईपीएस अफसर अरविंद सेन पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए हैं। अब उनके ही महकमे की पुलिस ने अरविंद सेन के घर डुगडुगी पीटकर नोटिस चस्पा किया गया। गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराटखंड में अरविंद सेन का आवास है।
करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ की
हज़रतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। इसलिए हजरतगंज पुलिस ने ये कार्रवाई की है। इस मामले की विवेचना गोमतीनगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक कल ही कोर्ट ने आईपीएस को भगोड़ा घोषित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था। उत्तर प्रदेश में मणीलाल पाटीदार के बाद ये दूसरे आईपीएस हैं जो फरार हैं।