नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. सरकार ने भी लोगों से नियमों को सख्ती से पालन करने की अपील की है. इंटरनेट पर भी कई सेलेब्स मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं. इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए एक शख्स तलवार लेकर सड़कों पर निकला. इसके साथ ही बच्चों और लोगों को जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें: विशेष: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की चुनौती, भूपेश सरकार ने भी बनाई व्यापक रणनीति

मजेदार वीडियो के साथ-साथ लोग नियमों का पालन करने को कह रहे हैं. हाल ही में कोरोना वायरस बनकर शख्स डांस करता दिख रहा है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां सड़कों पर हाथ में तलवार लेकर कोरोना वायरस को चलता देखा गया. देखकर बच्चे डर गए और घर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें: lalluram impact: राजधानी में ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ की किल्लत होगी दूर!, सीएम राहत कोष से मिला 2 करोड़ रुपए

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर किया

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर मुंह में कोरोनावायरस का मास्क पहनकर शख्स घूमता दिख रहा है. वो खुद को कोरोना वायरस बता रहा है. उसकी हंसी को सुनकर बाहर घूम रहे बच्चे डर गए और घर भाग निकले. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला पंचतत्व में विलीन: पति ने PPE किट पहनकर दी मुखाग्नि

400 से ज्यादा व्यूज

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोरोना आया रे. 2 गज दूरी है जरूरी. बच्चों की खोज.’ इस वीडियो को उन्होंने 26 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 400 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

कोरोना वायरस बनाकर डांस

इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां लोगों ने शख्स को कोरोना वायरस बनाकर डांस कराया था. लोगों ने उसको रस्सी से बांधा था और डांस कराते हुए उस पर सैनेटाइजर छिड़का था.

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता