शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर आईजी के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस रतनलाल डांगी ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर ध्यान देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका सरकारी नंबर सार्वजनिक है, कोई भी उन्हें जानकारी दे सकता है, तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
आईजी डांगी ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के साथ युवाओं की तरफ ध्यान देंगे. युवा आज नशे की गिरफ्त में है. युवाओ को नशे से बचाने प्रयास होगा. इस नशे को संरक्षण देने वाले पुलिस वालों पर भी तत्काल कार्यवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने सरगुजा में काम किया है, बिलासपुर में भी मेरे सार्वजनिक सरकारी नंबर 9479193000 पर कोई भी जानकरी दे सकता है. तुरंत कार्रवाई होगी. वहीं रेत चोरों के आतंक को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध काम बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कहा कि इसकी भी समीक्षा करके इसमे सुधार लाया जाएगा.