IPS RAS Transfer: राजस्थान में लंबे समय बाद प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भजनलाल शर्मा सरकार ने 7 आईपीएस, 17 आरएएस और 6 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 7 आईपीएस, 1 आईएएस, 17 आरएएस और 6 आरपीएस अधिकारियों का तबादला किया. एक आईएएस को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा गया, जबकि एक आईएएस और एक आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं.
तबादले के तहत 7 आईपीएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां:
लता मनोज कुमार – महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज → महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान पुलिस अकादमी
ओम प्रकाश – उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज → उप महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर
प्रदीप मोहन शर्मा – अतिरिक्त निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर → उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली
शरद चौधरी – पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर → पुलिस अधीक्षक, झुंझुनू
अरशद अली – पुलिस अधीक्षक, सलुम्बर → पुलिस उपायुक्त, क्राइम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
राजेश कुमार यादव – पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर → पुलिस अधीक्षक, सलुम्बर
राजर्षि राज वर्मा – पुलिस अधीक्षक, झुंझुनू → पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर
राजर्षि राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.
17 आरएएस अधिकारियों के तबादले:
इन 7 आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ राजस्थान में 17 आरएएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. इनमें झुंझुनू के एडीएम रामरतन सौंकरिया और केकड़ी व डूंगरपुर के एडीएम शामिल हैं.