राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शुक्रवार को भोपाल में आयोजित आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस बल की सराहना की और कहा कि राज्य में संगठित अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने नक्सलवाद के उन्मूलन को मध्य प्रदेश पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए सभी अधिकारियों और जवानों को बधाई दी।
READ MORE: नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा, सारे विभागों का अपना महत्व है लेकिन पुलिस विभाग का अपना एक अलग ही महत्व है। पुलिस वाले लोगों के पास ड्यूटी और परिवार की बहुत सारी चुनौतियां हैं, उन सब के बीच भी वह अपने उत्साह और उमंग के साथ काम करते रहते हैं। इस तरह का अनुशासन पुलिस वाले ही कर सकते हैं। उन्होंने नक्सल मूवमेंट के खात्मे पर जोर देते हुए कहा, “राज्य में नक्सल मूवमेंट समाप्त हो जाए, यह असंभव बात थी लेकिन हमारी पुलिस और पुलिस के अधिकारियों ने उस चुनौती को समझा और नक्सल मूवमेंट को समाप्त कर असंभव को संभव करके दिखाया। नक्सल मूवमेंट समाप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।
READ MORE: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर! प्रदेश में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, इस दिन से शराब की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
सीएम मोहन ने नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश पुलिस को देश के सामने आदर्श बताया। उन्होंने कहा, नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश पुलिस देश के सामने एक आदर्श के रूप में कार्य कर रही है। सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से राष्ट्रविरोधी ताकतों को जड़ से समाप्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि मध्य प्रदेश में अपराधियों को कोई जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा, संगठित अपराध के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। स्पष्ट संदेश है कि मध्यप्रदेश पुलिस स्वयं अपराधियों को दबोच ले, ताकि किसी को भी राज्य में अशांति फैलाने का कोई अवसर न मिल सके। बता दें क़ी यह कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय, अनुभव साझा करने और आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री के इस संबोधन से पुलिस बल में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


