पटना। बिहार में आईपीएस के रूप में सेवा देते हुए सुपर कॉप और सिंघम जैसे नाम से जाने गए (ips shivdeep lande) शिवदीप लांडे ने आज अपनी नई पारी का ऐलान कर सकते है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तेजतर्रार अधिकारी रहे शिवदीप लांडे बिहार चुनाव की सुगबुगाहट के बीच इन दिनों सुर्खियों में हैं। शिवदीप लांडे के राजनीति में प्रवेश करने की अटकलें तेज हो गई हैं।

नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा ?

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे पटना में अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं। इसमें वो अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा करेंगे। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे भी अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर खास घोषणा कर सकते है । शिवदीप लांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:00 बजे बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लांडे अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं.।

कौन है शिवदीप लांडे…


महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं। बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान वे कई बार अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में रहे। शिवदीप लांडे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तेजतर्रार अधिकारी रहे है। शिवदीप लांडे ने पिछले साल आईपीएस सेवा से इस्तीफा दे दिया था, जिसे कुछ महीने पहले ही राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी