कुंदन कुमार/पटना: पुलिस ट्रेनिंग में आईजी की भूमिका निभाने वाले शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अभी तक आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा नीतीश सरकार ने मंजूर नहीं किया है. 99 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस मुख्यालय में शिवदीप लांडे का इस्तीफा धूल फांक रहा है. अभी तक इस्तीफा का फाइल मुख्यमंत्री आवास तक नहीं पहुंच पाया है.
निजी कारण का दिया था हवाला
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं की शिव दीप लांडे जैसे तेज तर्रार अधिकारी इस्तीफा दे. शिवदीप लांडे ने निजी कारण बताकर इस्तीफा दिया था. उन्होंने बिहार में ही रहकर काम करने की इच्छा जताई थी. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस्तीफा की घोषणा की थी. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे के इस्तीफा से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था. उन्होंने अपनी निजी कारण का हवाला दिया था. उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि वह बिहार में रहकर काम करना जारी रखेंगे.
लटका हुआ है इस्तीफा का मामला
लांडे के इस्तीफा के बाद पुलिस मुख्यालय ने उन्हें पूर्णिया रेंज के आईजी पद से पुलिस ट्रेनिंग का आईजी बना दिया था. हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. लगभग 3 महीने बाद भी उनके इस्तीफा का मामला लटका हुआ है. खबर यह है कि अभी तक यह फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय तक नहीं पहुंची है और इसका मुख्य कारण यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी इस्तीफा दे. यही कारण है की उनका इस्तीफा से जुड़ा फाइल अभी भी पुलिस मुख्यालय में धूल फांक रहा है. अब देखना यह है की पुलिस मुख्यालय उनके इस्तीफा को लेकर क्या कुछ निर्णय लेती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC ने आज बुलाई बड़ी बैठक, परीक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर होगी चर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें