नई दिल्ली। केंद्र ने 2000 बैच के गुजरात-कैडर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वी. चंद्रशेखर को पांच साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. चंद्रशेखर इससे पहले भी सीबीआई में काम कर चुके हैं.

तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर जाने जाने वाले चंद्रशेखर सूरत रेंज आईजी के तौर पर काम कर चुके हैं. हाल ही में सूरत के कडोदरा किडनैपिंग केस की जांच उनकी अगुवाई में संपन्न हुई थी. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती नहीं मिलने पर किशोर की हत्या कर दी थी.

सीबीआई में संयुक्त निदेशक के तौर पर नियुक्ति से पहले चंद्रशेखर सीबीआई में बतौर पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में पांच साल के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी देने की बात कही गई है.

तमिलनाडु के रहने वाले हैं चंद्रशेखर

मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले वी चंद्रशेखर ने कृषि में पीजी की डिग्री हासिल की है. वे पूर्व में गुजरात के काफी सारे जिलों में काम कर चुके हैं. सूरत रेंज आईजी की कमान संभालने से पहले वे कुछ समय के लिए अहमदाबाद रेंज आईजी के तौर पर भी काम कर चुके हैं.