देश में 5G लॉन्च होने के साथ साथ ज्यादातर स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में आज यानी मंगलवार 10 जनवरी को Vivo ने अपने नए 5G स्मार्टफोन iQOO 11 5G को लॉन्च किया. कंपनी की यह लेटेस्ट फ्लेगशिप डिवाइस क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आती है. इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर और दमदार डिजाइन है. आइये इनके बारे में जानते हैं.

iQOO 11 features

बता दें कि iQOO 11 में सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट, बिना घुमावदार किनारों वाली एक फ्लैट स्क्रीन, ट्रिपल कैमरा सेंसर के लिए एक रेक्टेंगल मॉड्यूल और सेफ्टी के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. वहीं इसमें एक इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेस ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और 1440Hz PWM डिमिंग भी शामिल है. iQOO 11 की प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो इसमें 6.78-इंच QHD+ डिस्प्ले, Android 13 OS, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen2 SoC, 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन और 16MP का सेल्फी शूटर शामिल किया गया हैं.

iQOO 11 storage

अगर बात करें स्टोरेज की तो स्मार्टफोन में ग्राहकों को LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर की जा रही है. इसके साथ ही डिवाइस में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी है. कैमरा और बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iQOO के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल रहा है.

iQOO 11 5G price

इस फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है. iQOO 11 5G भारत में पहली बार 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे Amazon Prime सदस्यों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से हर कोई इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे. HDFC बैंक और ICICI बैंक के कस्टमर्स को इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा.