iQOO 12 सीरीज की जल्द ही भारतीय बाजर में धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. जिसकी तैयारियों में कंपनी जुटी हुई है. अपने इस नए फोन को कंपनी देश में Android 14 और 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च करेगी. कंपनी ने लॉन्च से पहेल iQOO 12 के भारतीय वेरिएंट की जानकारी शेयर की है. आपको बता दें, आईक्यू ने भारत से पहले iQOO 12 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. तो चलिए आगे इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स जानते हैं.

Android 14 के साथ होगा लॉन्च

Google Pixel सीरीज के बाद ये पहला फोन होगा, जो भारतीय बाजार में लेटेस्ट एंड्रॉयड के साथ लॉन्च होगा. हालांकि, कई दूसरे फोन्स को Android 14 का अपडेट मिल चुका है, लेकिन iQOO 12 आउट ऑफ दि बॉक्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. कंपनी ने खुद इस जानकारी को कन्फर्म किया है.

नया स्मार्टफोन भारत में iQOO के आधिकारिक स्टोर और Amazon की वेबसाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट दोनों पर लाइव हो गई है. चीन में ये फोन लगभग 45 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट लगभग 53 हजार रुपये का है. हालांकि, भारत में ये ज्यादा कीमत पर लॉन्च होगा.

Features and Specifications

iQOO 12 में 6.78 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो iQOO 12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर के मामले में यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर बेस्ड है. iQOO के मालिकाना ई-स्पोर्ट्स चिप Q1 और एड्रेनो 750 GPU द्वारा पूरक है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 कस्टम यूजर इंटरफेस पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम/256GB स्टोरेज, 16GB रैम/512GB और 16GB रैम/1TB स्टोरेज ऑप्शन है. बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है.