iQOO Z9 Lite 5G की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है. आईकू इंडिया के CEO निपुण मार्या ने अपने X हैंडल से इस फोन की लॉन्च डेट रिवील की है. इसे 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. आईकू का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z7 Lite 5G का अपग्रेड वर्जन होगा और इस साल लॉन्च हुए सस्ते 5G स्मार्टफोन iQOO Z9 5G का टोन्ड डाउन वेरिएंट होगा. आईकू का यह सस्ता स्मार्टफोन Realme, Redmi के कई बजट स्मार्टफोन को टक्कर देगा.

iQoo Z9 लाइट 5G डिज़ाइन

iQoo Z9 Lite 5G के रियर पैनल पर ऊपर बाएं कोने में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है. दो अलग-अलग गोलाकार इकाइयों में दो कैमरा सेंसर द्वीप के भीतर लंबवत रूप से व्यवस्थित हैं. कैमरा सेंसर के बगल में एलईडी फ्लैश यूनिट रखी गई है. फोन हरे रंग की छाया में दिखाई देता है जिसमें संगमरमर जैसा पैटर्न वाला फिनिश है.

क्या होगा iQOO Z9 Lite में खास?

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक हाल में लॉन्च हुए iQOO Z9 से प्रेरित लगता है. इसमें हमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. ये कंपनी का लेटेस्ट एंट्री लेवल डिवाइस होगा. इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा.

फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगी. कयास हैं कि ये फोन हाल में लॉन्च हुए Vivo T3 Lite का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. वीवो का ये फोन 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. iQOO भी इसी के आसपास अपने फोन को लॉन्च कर सकता है. इस फोन के ज्यादा फीचर्स की जानकारी नहीं है.

कहा जा रहा है कि यह फोन iQoo का “पहला एंट्री-लेवल 5G फोन” होगा. इसलिए, यह iQoo Z9 Lite 5G और iQoo Z9x 5G से सस्ता हो सकता है, जिनकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 12,999 रुपये है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H