आईक्यू ने आज (16 मई 2024) को भारत में अपना लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नए आईक्यू ज़ेड9एक्स स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं. iQOO Z9x 5G में 50MP प्राइमरी और 6000mAh बैटरी भी दी गई है. जानें इस बजट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स.

iQOO Z9x 5G की कीमत

आईकू का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है. फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 14,499 रुपये और 15,999 रुपये में आते हैं. इस स्मार्टफोन को 21 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर दिन के 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Tornado Green और Storm Gray में घर ला सकते हैं.

इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ICICI और SBI कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा इसके 6GB और 8GB RAM वाले वेरिएंट पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे. इसके अलावा फोन के 6GB वाले वेरिएंट को 12,999 रुपये और 8GB वाले वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

डुअल सिम सपोर्ट वाला iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है. इसमें 6.72-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है.

इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक