Ali Khamenei Reject Donald Trump Talks Offer: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता की पेशकश को ठुकरा दिया है। साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के ईरान के परमाणु केंद्रों को बमबारी से उड़ाने के दावे को अली खामेनेई खारिज करते हुए कहा कि अच्छा है… डोनाल्ड ट्रंप को ही सपने देखते रहने दो। खामेनेई ने कहा कि जबरदस्ती और दबाव से किया गया सौदा स्वीकार्य नहीं है। हमें आदेश देने वाला अमेरिका कौन होता है।
इससे पहले ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के बाद इजरायली संसद में कहा था कि वाशिंगटन और तेहरान के बीच शांति समझौता होना बहुत अच्छा होगा। उन्होंने बातचीत की संभावना जाहिर की थी।
हालांकि खामेनेई ने इसे ठुकरा दिया और कहा, “अमेरिका गर्व से कहता है कि उसने ईरान के परमाणु उद्योग को बर्बाद कर दिया। अच्छा है, ऐसे ही सपने देखते रहो!” उन्होंने साफ कहा कि ईरान को परमाणु सुविधाएं हो या न हों, अमेरिका का इसमें दखल देना गलत और जबरन थोपना है।
इजरायल पर भी साधा निशाना
खामेनेई ने ट्रंप की हालिया इजरायल यात्रा की कड़ी आलोचना करते हुए इसे हतोत्साहित यहूदी शासन को मजबूत करने का खोखला प्रयास कहा है। खामेनेई ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के बारे में मेरा मानना है कि वे वहां खोखली बातों और निराश यहूदी शासन का मनोबल बढ़ाने गए थे। ईरान के साथ 12 दिनों के युद्ध में इजरायल को जो झटका लगा, उससे वे पूरी तरह से हतोत्साहित हैं।
बता दें कि पश्चिमी देश, खासकर अमेरिका, ईरान पर आरोप लगाता है कि वह छुपकर परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है। वहीं ईरान बार-बार कहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, सिर्फ ऊर्जा उत्पादन के लिए है। अमेरिका और ईरान के बीच पिछले कुछ सालों में पांच बार परमाणु बातचीत हो चुकी हैं, लेकिन ये बातचीत खास कामयाब नहीं हुईं। जून महीने में हुए 12 दिन के वायु हमले के बाद ये बातचीत बन्द हो गई थीं, जब इजरायल और अमेरिका ने ईरान के कुछ परमाणु ठिकानों पर हमला किया था।
इस पूरी स्थिति ने मध्य पूर्व का माहौल और तनावपूर्ण कर दिया है। दोनों देशों के बीच ये मुद्दा अब भी बना हुआ है और आगे भी बातचीत या समाधान मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि दोनों में विश्वास कम है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक