तेहरान। दक्षिणी ईरान के बंदर अब्बास में शनिवार को शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ. स्थानीय मीडिया ने बताया कि विस्फोट से 280 लोग घायल हुए हैं.

ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट से बंदरगाह से जुड़े कार्यालय प्रभावित हुए और इसकी तीव्रता इतनी थी कि भूकंप आया जिसकी गूंज आस-पास के शहरों में भी सुनाई दी. विस्फोट से घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतों के शीशे भी टूट गए.

बंदर अब्बास सहित होर्मोज़गन प्रांत में संकट प्रबंधन के महानिदेशक ने कहा कि विस्फोट का कारण अभी भी अज्ञात है. होर्मोज़गन प्रांतीय बंदरगाह विभाग ने बताया कि विस्फोट बंदरगाह के घाट के एक हिस्से में हुआ, साथ ही बताया कि अग्निशमन दल विस्फोट के कारण लगी आग को बुझाने के लिए काम कर रहे हैं.