Donald Trump on Iran Protest: गंभीर आर्थिक संकट के बीच ईरान में शुरू हुआ प्रदर्शन अब सर्वोच्य नेता अली खामेनेई (Ali Khamenei) और इस्लामी शासन (Islamic rule) के खिलाफ हो गया है। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता ने बगावत कर दी है। पूरे ईरान में पिछले 14 दिनों से लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने ईरान की खामेनेई सरकार को धमकी दी है। ट्रंप ने खामेनेई को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि एक भी गोली चली तो तुम्हारे अंत की शुरुआत होगी। हम तुम्हें वहीं दर्द देंगे, जहां तुम्हें सबसे ज्यादा तकलीफ होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई के नेतृत्व वाले इस्लामी शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान बड़ी मुसीबत में है। लोग कुछ ऐसे शहरों पर कब्ज़ा कर रहे हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अगर वे (ईरान सरकार) पहले की तरह लोगों को मारना शुरू कर देते हैं, तो हम दखल देंगे। हम उन पर वहीं करारा प्रहार करेंगे जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के नेतृत्व को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, ‘बेहतर होगा कि आप गोलीबारी शुरू न करें, क्योंकि हम भी गोलीबारी शुरू कर देंगे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां राष्ट्रपति ओबामा पूरी तरह पीछे हट गए थे। ईरान ने अपने लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
तेहरान में 217 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत
ईरान में इस्लामी शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के तीव्र होने आने के बाद, अली खामेनेई के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने कई जगहों पर बल प्रयोग किया है। तेहरान के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर टाइम मैगजीन को बताया कि राजधानी तेहरान के सिर्फ छह अस्पतालों में कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकांश की मौत गोली लगने से हुई है।

ईश्वर की कृपा से विजय की लहर जल्द ही सभी ईरानियों के दिलों तक पहुंचेगी- खामेनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि ईरानी लोग जल्द ही विजय का अनुभव करेंगे। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ईश्वर की कृपा से, बहुत जल्द सभी ईरानी लोगों के दिलों में विजय की भावना आए।
हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन
ईरान में जैसे-जैसे प्रदर्शन बढ़े सरकार ने इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया। इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक लोगों की पहुंच सीमित हो गई है। विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। मानवाधिकारों के उल्लंघन का दस्तावेजीकरण करने वाले संगठनों, जिनमें ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी, ईरान ह्यूमन राइट्स और हेंगाव ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स शामिल हैं ने पहले मृतकों की संख्या 62 बताई थी। एजेंसी ने बताया था कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 2,300 गिरफ्तारियां हुई हैं।

ईरान में इंटरनेट बैन के बावजूद तेज हुए प्रदर्शन, तेहरान में तनाव
ईरान में 8 जनवरी से पूरे देश में इंटरनेट बंद होने के बावजूद, सरकार विरोधी प्रदर्शनों के केंद्र राजधानी तेहरान में बड़ी संख्या में लोग डटे हुए हैं। रियाल की गिरती कीमत और अत्यधिक महंगाई ने तेहरान के ग्रांड बाजार में विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया, जो बाद में हिंसक सरकार-विरोधी रैलियों में तब्दील हो गए, जिनमें सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ ‘तानाशाह मुर्दाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं। पुनाक, शरियाती स्ट्रीट और मध्य तेहरान के कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई, जिसमें आंसू गैस और गोलियां चलाई गईं। उग्र प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों, वाहनों और सरकारी समाचार संस्थानों में आग लगा दी और 1979 से पहले के ईरानी झंडे लहराए गए। राजधानी तेहरान में ईरानी सुरक्षा बलों की भीषण दमनकारी कार्रवाई के दौरान कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ईरान के झंडे वाले इमोजी में किया बदलाव
एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ईरान के राष्ट्रीय ध्वज के इमोजी को इस्लामी क्रांति के पूर्व वाले झंडे की इमोजी से बदल दिया है। यह बदलाव तब हुआ जब X के प्रोडक्ट हेड ने एक यूजर के अनुरोध पर इस बदलाव पर काम करने की बात कही। इसके परिणामस्वरूप, ईरान सरकार के कुछ आधिकारिक X हैंडल्स पर अब शेर और सूर्य के प्रतीक वाला पुराना हरा-सफेद-लाल झंडा दिखाई दे रहा है। यह प्रतीक ईरान के प्रवासी समुदाय के उन हिस्सों में लोकप्रिय है जो वर्तमान इस्लमी शासन का विरोध करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


