शब्बीर अहमद, भोपाल। देशभर में लूट करने वाली ईरानी गैंग का सरगना भोपाल से जुड़ा है। ईरानी डेरा के भोपाल का रहने वाला आबिद अली उर्फ राजू ईरानी लूट गैंग का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस और सीबीआई (CBI) अफसर बनकर पूरे देश में लूट की वारदात करता था।

तीन राज्यों की पुलिस को 2 साल से तलाश

बता दें कि सरगना राजू ईरानी पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप है। फर्जी पासपोर्ट से ईरान गया, विदेश भागने का भी इतिहास रहा है। राजू पर 20 से ज़्यादा मामले दर्ज है। साल 2006 में निशातपुरा थाने में पहला केस हुआ था।महाराष्ट्र में उसके खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) MCOCA भी दर्ज है। तीन राज्यों की पुलिस को 2 साल से तलाश थी।

मोहन कैबिनेट के फैसलेः 23 हजार करोड़ के दो थर्मल पॉवर प्लांट प्रस्ताव पर मुहर, सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के 354

ईरानी डेरा लूटेरों का बना सुरक्षित ठिकाना

कई बार महाराष्ट्र पुलिस भोपाल पहुंची, लेकिन राजू हाथ नहीं आया था। भोपाल पुलिस ने अमन कॉलोनी में 80 पुलिसकर्मियों के साथ छापा मारा। ईरानी डेरा में पनाह देने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी है। बाहरी ईरानियों को शरण मत दो। डेरे में नागरिकता जांच को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। कई परिवार बिना वैध दस्तावेज के रह रहे है। भोपाल का ईरानी डेरा देशभर में सक्रिय लूटेरों का सुरक्षित ठिकाना बना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H