Irani Patra Honey Trap Odisha: भुवनेश्वर. ओडिशा के ईरानी पात्रा हनी ट्रैप की चर्चा पूरे सोशल मीडिया में खूब सुर्खिया बटोर रही है. पिछले दिनों ही ओडिशा पुलिस ने ईरानी पात्रा हनी ट्रैप का भांडाफोड किया और इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को भी ओडिशा पुलिस ने ईरानी पात्रा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम देबानंद जेना है जो ईरानी पात्रा के पति निशिकांत का दोस्त बताया जा रहा है.

 पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हो चुका है कि अपने हुस्न के जाल में फंसाने वाली आरोपी ईरानी पात्रा ने कथित तौर पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कई लोगों को हनी ट्रैप और ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपये की ठगी की है. तमांडो पुलिस के मुताबिक आरोपी ईरानी पात्रा अपने हुस्न के जाल में फंसाने से पहले पीड़ितों से बिरयानी और शराब लाने के लिए कहती थी. पीड़ितों को लूटने के बाद गिरोह किराए के घर पर पार्टी करता था.

पुलिस के मुताबिक, गिरोह पीड़ितों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था और उन्हें लूटने के बाद सबूत मिटाने के लिए पूरे चैट डिलीट कर देता था. बता दें कि ओडिशा पुलिस ने 11 सितंबर को एक डॉक्टर द्वारा दायर शिकायत पर महिला ब्लैकमेलर ईरानी पात्रा, उसके पति बापी उर्फ ​​निशिकांत पात्रा और उसके सहयोगियों-गणेश उर्फ ​​मनोरंजन प्रधान और गिरिजा उर्फ ​​शक्तिकांत हरिचंदन को गिरफ्तार कर लिया है.