दिल्ली। इन दिनों अमेरिका और ईरान के बीच लड़ाई बेहद नाजुक दौर में पहुंच गई है। हालात ये हैं कि अब ईरान के एक समूह ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सिर पर पांच अरब का ईनाम रखा है।
ईरानी सेना के जनरल कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान एक ईरानी संस्था ने ट्रंप के सिर कलम करने वाले को 80 मिलियन डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की। संस्था ने सभी ईरानी नागरिकों से अपील की है कि वे एक डॉलर दान दें ताकि ट्रंप के मारने के लिए ये राशि इकट्ठी की जा सके। सुलेमानी के अमेरिका द्वारा मारे जाने के बाद ईरान में बेहद गुस्सा है।
उधर अमेेरिका ने ईरान को चेेेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने अमेरिका के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो उसके नतीजे बेहद बुरे होंगे। फिलहाल इस.समय पूूरी दुनिया में डर का माहौल है।