स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया को टॉस में हार का सामना करना पड़ा, और भारतीय टीम ने टॉस जीतकर 250 रन पर ढेर हो गई. पूरे 50 ओवर भी टीम इंडिया नहीं खेल सकी. अगर भारतीय टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी तो उसमें कप्तान कोहली के शतकीय पारी का अहम रोल रहा.
नागपुर में कोहली का शतक
नागपुर वनडे मैच में विराट कोहली ने 116 रन की पारी खेली, जिसमें 120 गेंद का सामना किया, कप्तान कोहली ने पारी में 10 चौके लगाए. विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 40वां शतक है. जिस गति से विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा रहे हैं, उसे देखने के बाद अब क्रिकेट दिग्गजों का भी यही कहना है कि कोहली सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.
पोंटिंग-धोनी को छोड़ा पीछे
कप्तान विराट कोहली ने नागपुर वनडे मैच में जैसे ही 22 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में बतौर कप्तान 9 हजार रन भी पूरे कर लिए, और इसके साथ ही विराट कोहली सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 159 पारी खेली. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था. पोंटिंग ने बतौर कप्तान 203 पारियों में ऐसा किया था, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इसके लिए 220 पारी खेली थी, और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने इतने रन के लिए 253 पारी खेली थी.
क्या सचिन के रिकॉर्ड टूट जाएंगे ?
विराट कोहली जिस गति से रन बना रहे हैं, और शतक लगा रहे हैं, उस गति को देखने के बाद अब क्रिकेट के जानकारों का यही मानना है कि कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. विराट कोहली की उम्र अभी 30 साल है, और उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक ठोक दिए हैं. सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतक ही हैं, कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए महज 9 शतक ही दूर हैं जो उनके फॉर्म को देखते हुए बहुत ज्यादा नहीं लग रहा है, इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी विराट कोहली ने 25 शतक ठोक दिए हैं.