लखनऊ. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश को 8 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से भी बेहतर बनाना है.

शनिवार को इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) के 81वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपने उद्बोधन में इस पैकेज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से भी बेहतर बनाना है. इसके लिए मोदी सरकार आने वाले दिनों में यूपी के लिए पांच लाख करोड़ रुपए स्वीकृत करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर को दी एलिवेटेड रोड की सौगात: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दंडवत प्रणाम कर जताया आभार, देखें VIDEO

नितिन गडकरी ने कहा कि फिलहाल आज आज आठ हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं दी जा रही हैं. इसमें शाहाबाद-हरदोर्ह बाईपास, शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास, मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा- काशीपुर बाईपास, गाजीपुर-बलिया बाईपास के अलावा 13 आरओबी के लिए कुल 8 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये तो केवल शुरूआत भर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. अच्छी सड़कों के निर्माण के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है.