कुंदन कुमार, पटना. IRCTC Jyotirlinga Travel Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने बिहार और आसपास के निवासियों के लिए एक विशेष ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज पेश किया है। इस पैकेज के तहत श्रद्धालु भारत गौरव ट्रेन से शिरडी एवं ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने जानकारी दिया कि इस पैकेज में 12 रात 13 दिन की यात्रा है. 5 जनवरी से यात्रा प्रारंभ होगी और 17 जनवरी को वापस लौटेंगे.

24,330 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क

इसमें उज्जैन, सोमनाथ, द्वारिका, भीमाशंकर, शिरडी और नासिक जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। प्रति व्यक्ति 24, 330 यात्रा शुल्क रखा गया है। जिसमें नॉन एसी कमरा रात्रि विश्राम के लिए मिलेगा ।परिवहन के लिए बस की सेवा रहेगी। इसके अलावे सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि का खाना इंक्लूड है.

400 यात्री करा चुके हैं बुकिंग

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने यह भी बताया कि, इस भारत गौरव ट्रेन में 600 यात्रियों की बैठने की क्षमता है जिसमें 400 लोगों ने इस पैकेज को बुक कर चुका है। आईआरसीटीसी के तरफ से जो भी यात्रा पैकेज लाया जाता है उसमें यात्रियों के लिए यात्रा बीमा , टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है. यह ट्रेन ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्लीपर क्लास के कोच को रखा गया है। बोर्डिंग की शुरुआत, झाड़सुगरा, रांची, गया राजगीर बिहार शरीफ पटना बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा गया है।

सीटें सीमित जल्द करा लें बुकिंग

राजेश कुमार ने बताया कि, यह पैकेज धार्मिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस ट्रेन यात्रा का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और देश के विविध सांस्कृतिक धरोहरों को लोगों तक पहुंचाना है।

इस विशेष यात्रा पैकेज की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों से की जा सकती है। इच्छुक यात्री जल्द से जल्द अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें क्योंकि सीटें सीमित हैं।

ये भी पढ़ें- जमुई में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों की नजर पड़ी तो करा दी शादी, VIDEO वायरल