आपके घर में शादी समारोह है और रिश्तेदारों के लिए ट्रेन में बोगी बुक कराने में दिक्कत आ रही है तो ये खबर आपके काम की है. कभी दोस्तों के साथ घुमने जाने के लिए एक या दो बोगी बुक करना चाहते हैं या फिर कोई इमरजेंसी के दौरान तत्काल आपको ट्रेन में बोगी बुक करना है, या फिर पूरे ट्रेन की बोगी बुक करना चाहते है तो खबर को नीचे Scroll करके पढ़े-

ट्रेन में यात्री बोगी को ऑनलाइन बुक करने के जरुरी नियम

  • ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://www.ftr.irctc.co.in/ftr/ पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी है.
  • बुकिंग के लिए प्रति कोच 50 हजार रुपए सिक्योरिटी राशि जमा करना होगा.
  • अगर पूरी ट्रेन बुक कराना है, तो 90 हजार रुपए सिक्योरिटी जमा करानी होगी.
  • राशि जमा होने पर पंजीकरण कराने वाले को FTR नंबर मिलेगा.
  • इस प्रक्रिया के बाद आगे का संचार रेलवे और IRCTC से होगा.
  • यात्रा से 1 माह पहले ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी, इससे कम समय है तो ऑफलाइन बुकिंग करानी होगी. अधिकतम 6 माह तक की ही बुकिंग की जाएगी.

इन बातों पर ध्यान देवें

  • बुकिंग के बाद यात्रा नहीं करें, तो 10% राशि काट कर वापस की जाएगी.
  • यात्रा पूरी करने के 15 से 20 दिनों बाद सिक्योरिटी राशि वापस होगी.
  • जहां से ट्रेन स्टार्ट होगी, जिस रूट से होकर गुजरेगी उसमें से किसी भी स्टेशन से ट्रेन का कोच बुक किया जा सकता है.
  • शर्त ये है कि जिस रूट से ट्रेन जा रही है, उसके किसी भी स्टेशन पर कम से कम 10 मिनट का स्टॉपेज होना जरूरी है, दो से ज्यादा एसी कोच बुक नहीं किए जा सकेंगे.
  • न्यूनतम बुकिंग 500 किलोमीटर की होगी.
  • बोगी की बुकिंग कराते वक्त यात्रियों की सही संख्या बतानी होगी.
  • यात्रा से 48 घंटे पहले यात्रियों की सूची देना अनिवार्य है.
  • सूची में बदलाव होता हैं तो ये भी सुविधा है कि बुकिंग संख्या के बराबर यात्री ले जा सकते हैं.