रायपुर. भारतीय रेलवे के सहयोगी आईआरसीटीसी एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. भगवान शंकर के इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने के लिए आईआरसीटीसी एक खास मौका लेकर आई है. इन खास टूर पैकेज में आप भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं.

क्या है पैकेज

आईआरसीटीसी के इस महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा में लोगों को 12 रात 13 दिन का टूर पैकेज मिलता है. इस दौरान उन्हें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमंत, त्रयंबकेश्वर, भीमशंकर, गुरुनेश्वर, आयुंध नागनाथ, पर्ली वैजीनाथ, मल्लिकार्जुन स्वामी दर्शन करने का मौका मिलेगा.

कब होगी यात्रा शुरू, कितना लेगा पैसा

भक्तों के लिए इस ज्योतिर्लिंग दर्शन टूर पैकेज को काफी किफायती रखा है. इसके लिए उन्हें केवल 15,&50 रुपए देना होगा. यह यात्रा 8 मार्च, 202& से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी. यात्रियों के लिए मदुरै के अलावा तिरुनोवेली, वुरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, वारंगल, विजयवाड़ा, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबूर, नेल्लोर पर भी बोर्डिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं.

कैसे कराएं बुकिंग

आईआरसीटीसी के इस महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा में बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आईआरसीटीसी के रीजनल ऑफिस जाकर भी अपनी बुकिंग करा सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक