IRCTC Q2 Results 2024: भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी IRCTC आज जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. IRCTC का रेवेन्यू साल-दर-साल 4% बढ़कर करीब ₹1,170 करोड़ हो जाएगा, जबकि कंपनी का मुनाफा करीब 7% बढ़ने की उम्मीद है.

IRCTC रेलवे में खानपान और पर्यटन सेवाएं देती है. कंपनी 2 तेजस ट्रेनों का संचालन भी करती है. इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं. कंपनी फ्लाइट और बस यात्रा बुकिंग की सुविधा भी देती है.

IRCTC का शेयर 6 महीने में 20% गिरा, आज 3% गिरा

नतीजों से पहले IRCTC का शेयर 3% की गिरावट के साथ करीब 800 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस साल कंपनी के शेयर ने 10% और 6 महीने में 20% का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, IICT का शेयर पिछले एक साल में 20% चढ़ा है.

IRCTC Q2 Results 2024: पहली तिमाही में IRCTC का मुनाफा 32.75% बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ ₹232 करोड़ था.

कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल 11.88% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में परिचालन से राजस्व ₹1,120 करोड़ रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व ₹1,001 करोड़ था. IRCTC ने 13 अगस्त को अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए.