IRCTC Scam: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बहुचर्चित IRCTC घोटाला मामले में अपने खिलाफ आरोप तय किए जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है। जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने तेजस्वी की अर्जी और स्टे एप्लीकेशन पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी।

गौरतलब है कि 14 जनवरी को इसी मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की अर्जी पर भी सुनवाई होनी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कल सोमवार (5 जनवरी) को लालू यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रायल रोकने से साफ इंकार कर दिया था।

लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय

आपको बता दें कि अक्टूबर 2025 में ट्रायल कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को पर आरोप तय किए हैं। आरोप तय होने के बाद अब मामला फैलसे की ओर बढ़ रहा है। वहीं, हर रोज मामले की सुनवाई हो रही है। ऐसे समय में जज बदलने की मांग ने इस पूरे मामले को एक बार से नए विवाद में डाल दिया है।

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे ट्रायल की गति को धीमा किया जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले मामले में लालू परिवार के वकील की ओर से रोजाना चलने वाली सुनवाई को रोकने की मांग की गई थी।

क्या है IRCTC घोटाला मामला?

यह मामला उस समय का है जब लालू यादव रेल मंत्री ( 2004-2009) थे। सीबीआई के अनुसार, इस दौरान रांची और पुरी के दो IRCTC होटल को निजी कंपनी सुजाता होटल्स को अनुचित तरीके से लीज पर दिया गया था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इसके बदले में लालू यादव के परिवार को कीमती जमीन और शेयर बहुत कम दामों में दिए गए। जांच एजेंसियों के अनुसार, यह सौदा भ्रष्टाचार और साजिश के तहत किया गया था। लालू परिवार ने हालांकि इन सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की वापसी से तेज हुई बदलाव की चर्चा, श्रवण कुमार का तंज, बोले- बदलाव से कोई फायदा नहीं